कोरोना वायरस: 31 मार्च तक दिल्ली समेत सभी शहरों के मेट्रो बंद, 75 जिलों में लॉकडाउन के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना वायरस: 31 मार्च तक दिल्ली समेत सभी शहरों के मेट्रो बंद, 75 जिलों में लॉकडाउन के आदेश

कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें कई ठोस कदम उठा रही हैं। केंद्र सरकार ने देश भर में मेट्रो सेवाओं को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, नोएडा मेट्रो, कोलकाता मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो बंद कर दिया गया है। अब दिल्ली मेट्रो 31 मार्च कोई सेवा नहीं देगी।

दिल्ली मेट्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए मेट्रो की सेवाएं 31 मार्च तक बंद की जाती है। हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो की इंटरनल ऑपरेशनल मेंटेनेंस जारी रहेगा। इसके अलावा मेट्रो परिसर की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे रहेगी। इससे पहले भारतीय रेलवे ने भी 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद रखने का फैसला किया है।



इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए। ये वो जिले हैं जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं या फिर कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस: 31 मार्च तक दिल्ली समेत सभी मेट्रो भी बंद, 75 जिलों में लॉकडाउन के आदेश

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कई नए मामले सामने आने के साथ यह संख्या बढ़ कर 370 पहुँच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। बिहार में कोरोना की वजह से दो मौतें हुई हैं। कोरोना से अब तक देशभर में सात लोगों की जान जा चुकी है।


कोरोना वायरस: रेल मंत्रालय का फैसला, 31 मार्च तक बंद रहेगी यात्री रेल सेवा

बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, औरंगाबाद के युवक की जान गई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)