दिल्ली के कैंसर अस्पताल की डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर भी हो चुके हैं संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों के बाद अब एक और डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। महिला डॉक्टर दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूशन में तैनात हैं। हाल ही में महिला डॉक्टर अपने भाई के घर गई थीं जो ब्रिटेन से लौटे थे। भाई के संपर्क में आने से महिला डॉक्टर संक्रमित हो गईं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कैंसर इंस्टीट्यूट को आज के लिए बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इससे पहले मंगलवार को वेलकम इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में तैनात महिला डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गई थीं। महिला डॉक्टर के पति मौजपुर की मोहल्ला क्लीनिक में तैनात थे और वो पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। डॉक्टर एक कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए थे, जो कि सऊदी अरब से भारत लौटी थी। इस मामले में करीब 900 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।


ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के 120 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 112 लोगों को अस्पताल में रखा गया है जबकि छह लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। मंगलवार को निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

निज़ामुद्दीन इलाक़े में तब्लीगी जमात के मुख्यालय को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मरकज़ को बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे तक खाली करवाया गया जहां तक़रीबन 2100 लोग थे। पूरे इलाक़े को सैनिटाइज़ किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने मरकज़ प्रबंधन के मौलाना साद, मुफ्ती शहज़ाद, एम. सैफ़ी, मुहम्मद सलमान, मुहम्मद अशरफ और यूनुस पर मुक़दमा दर्ज किया है।


दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, केस नंबर 10 से है कनेक्शन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)