दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, इलाज कराने वालों की तलाश, केस नंबर 10 से है कनेक्शन

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, इलाज कराने वालों की तलाश, केस नंबर 10 से है कनेक्शन

दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके की है। इस इलाके में प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि जो भी मरीज या लोग 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हो वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वॉरेंटाइन रहें। इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के वेलकम जनता कॉलोनी स्थित मोहल्ला क्लीनिक में तैनात इस महिला डॉक्टर को कोरोना हुआ है। यह महिला उसी डॉक्टर की पत्नी हैं जिसने सऊदी अरब से लौटी दिलशाद गार्डन की एक महिला का इलाज किया था। इस महिला ने मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज करवाया था और बाद में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला के संपर्क में आने से डॉक्टर भी संक्रमित हो गए थे और इस वजह से करीब 800 लोगों को आइसोलेट किया गया है।


डॉक्टर की पत्नी और उनकी बेटी भी कोरोना से संक्रमित हुई, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर की पत्नी भी बाबरपुर इलाके के एक मोहल्ला क्लीनिक में तैनात थीं। शाहदरा जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है 12 से 20 मार्च के बीच इस क्लीनिक में जिसने इलाज करवाया है वह खुद को क्वारेंटाइन करें। इसके साथ ही जिला प्रशासन मरीज़ों को ढूढ़ भी रहा है।

बता दें कि सऊदी अरब से आई महिला 23 मार्च को उस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस महिला से अब तक 8 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमें महिला की मां, भाई, दो बेटियों के अलावा मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी शामिल हैं।


दिल्ली में 900 लोग होंगे होम क्वारंटाइन, केस नंबर 10 से कनेक्शन के बाद डॉक्टर निकला था कोराना पॉजिटिव


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)