Coronavirus in Bihar: भागलपुर में कोरोना विस्फोट, डीएम के बाद अब प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव, कई पदाधिकारी हुए संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus in Bihar: भागलपुर में कोरोना विस्फोट, डीएम के बाद अब प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव, कई पदाधिकारी हुए संक्रमित

Coronavirus In Bihar: बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus in Bhagalpur) विस्फोट से हड़कंप मच गया है। भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार (DM Pranav Kumar) के बाद जिले के कई प्रशासनिक, पुलिस, विश्वविद्यालय, स्वास्थ्य, बैंक, डाकघर के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना (Corona) की चपेट में आ गए हैं। रविवार को जिले में सर्वाधिक 101 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसमें 51 केस भागलपुर शहर के हैं।

डीएम के बाद प्रभारी डीएम भी कोरोना पॉजिटिव

रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में कई अधिकारी भी शामिल हैं। एसएसपी आवास के चार कर्मी और डीएम के बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। शनिवार की शाम भागलपुर के जिलाधिकारी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया था। उनकी अनुपस्थिति में जिले की कमान प्रभारी डीएम राजेश झा राजा को सौंपा गया था। लेकिन सिर्फ 24 घंटों के भीतर उनका कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गया है।


जवाहर लाल नेहरू मेडकिल कॉलेज अस्पताल के कोरोना लैब की रिपोर्ट के बाद जिले के प्रभारी डीएम सह एडीएम, डीडीसी, डीएम के स्टेनो, डीपीएम भागलपुर और कहलगांव एसडीओ कार्यालय के कर्मी, अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के हेल्थ मैनेजर समेत कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, भागलपुर के एसएसपी का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है लेकिन उनके चार सुरक्षाकर्मी कोरोना का शिकार हो गये हैं।

भागलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार

इसके साथ ही भागलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आंकड़ा 1044 पहुंच गया है। बड़ी संख्या में चिकित्सक और कर्मी भी पॉजिटिव निकल रहे हैं। सरकारी कार्यालयों के कर्मियों में भय व दहशत व्याप्त है। लोगों की आजवाही पूरी तरह कार्यालयों में बंद है। श्रम, कृषि, मत्स्य विभाग, पशुपालन, शिक्षा विभागों में संचालित प्रशासनिक योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। जिन कार्यालयों में लोगों की आवाजाही अधिक हुई है, ऐसे कार्यालयों काे सैनिटाइज्ड कराया जाएगा। सभी कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर,पीपीई किट सहित अन्य सामान की आपूर्ति कराए जाने की बात कही गई है।


बिहार: बिहटा में एक कोरोना मरीज से लंबी हुई संक्रमण की चेन, 17 लोग हुए संक्रमित


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)