Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1़ 52 लाख, अब तक 775 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,498 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,52,192 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 1,35,791 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 10 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 89 प्रतिशत से अधिक तक पहुंच गया है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,498 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,52,192 पहुंच गई है।


पिछले 24 घंटों के दौरान 1,702 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,35,791 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 89़ 22 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 15,625 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,22,121 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 775 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में बुधवार को 203 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 23,189 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावे भागलपुर जिले में 6,273, पूर्वी चंपारण में 5,626, मधुबनी में 5,163, मुजफ्फरपुर में 6,726, कटिहार में 4,926, गया में 5,003 और सारण में 4,796 संक्रमितों की पहचान हुई है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)