Coronavirus in Madhya Pradesh: मप्र में कोरोना मरीज 79 हजार के पार, अब तक 1640 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates:

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 79 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या 1640 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार सात सौ से ज्यादा हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, “राज्य में बीते 24 घंटों में 1869 सामने आए हैं। कुल मरीजों की संख्या 79 हजार 192 हो गई है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर व ग्वालियर में मरीज तेजी से बढ़ रहे है। इंदौर में बीते 24 घंटों में 287 मरीज सामने आए है। यहां मरीजों की संख्या अब 15 हजार 452 हो गई है। वहीं भोपाल में 215 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 12 हजार 241 हो गई है। इसके अलावा ग्वालियर में 204 और जबलपुर में 187 मरीज मिले है।”


राज्य में मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में बीमारी से ग्रसित 31 मरीजों की मौत हुई है। मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1640 हो गई है। वहीं राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 702 हो गई है। दूसरी ओर अब तक 59 हजार 850 मरीज स्वस्थ होकर घरों को जा चुके है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)