Coronavirus in Uttar Pradesh: उप्र में कोरोना के 772 नए मामले, अब तक 773 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Updates: भारत में Covid-19 का 26.64 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट, 10 हजार के करीब लोग हुए ठीक

Coronavirus in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 772 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। नए मरीजों के साथ प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 7627 हो गए हैं। जबकि 18154 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 773 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 18154 लोगों को कोरोना से मुक्ति मिल चुकी है। शनिवार को और 772 लोग संक्रमण से पीड़ित मिले हैं।


प्रसाद ने कहा, “टेस्टिंग पर हमारा बहुत ज्यादा जोर है। हमारी कोशिश लगातार जांच क्षमता को बढ़ाने की है। राज्य में अब प्रतिदिन 25 हजार से अधिक जांच की जा रही है। शुक्रवार को 26 हजार 161 सैंपल की जांच हुई है। वहीं विभिन्न लैब में 29 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए।”

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 8 लाख 34 हजार 991 कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के समुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए विभिन्न व्यवसाय के लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। हाल ही में दवा विक्रेताओं और सैनिटाइजेशन का कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर की रैंडम सैंपलिंग की गई।

–आईएएनएस


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)