Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1.5 लाख के पार, 4337 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Updates: भारत में Covid-19 का 26.64 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट, 10 हजार के करीब लोग हुए ठीक

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 3.5 लाख से ज्यादा हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,45,380 हो गई है। 80,722 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 4337 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 60,491 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 6 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी अच्छा है। देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4.0) शुरू हो चुका है। लॉकडाउन 4.0 में बस, प्लेन, मेट्रो, सैलून, दुकानें, मॉल्स व अन्य छूटों से जुड़ी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ….

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

3:54PM 26 May, 20
भोपाल में कोरोना के 16 मरीज स्वस्थ होकर घरों को रवाना

मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है और मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी बना हुआ हैं। मंगलवार को 16 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घरों को गए। पढ़ें विस्तार से..

3:53PM 26 May, 20
दिल्ली में कोरोना से 12 की मौत, लगभग 7 हजार ठीक हुए

दिल्ली में मंगलवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 12 लोगों की मृत्यु हो गई। दिल्ली में अब तक कुल 14,465 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 288 हो गई है। पढ़ें विस्तार से..

3:41PM 26 May, 20
राजस्थान में 176 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7476 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में दोपहर दो बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 176 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7476 हो गई है और 168 लोगों की मौत हो चुकी है।

3:41PM 26 May, 20
दिल्ली में 412 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, दिल्ली की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में आज 412 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14,465 हो गई है। अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है।

3:40PM 26 May, 20
कर्नाटक में 100 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2282 हुई

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 25 मई शाम पांच बजे से आज दोपहर दो बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 100 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2282 हो गई है। जिसमें से 1514 सक्रिय मामले हैं और 44 लोगों की मौत हो चुकी है।

3:38PM 26 May, 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 223

हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले अब तक 223 हैं। जिनमें 151 सक्रिय मामले हैं, 63 ठीक हो चुके हैं और पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 

3:37PM 26 May, 20
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 80 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 80 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और दो की मौत हुई है। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,889 हो गई है और कुल 20 मौतें हुई हैं। कुल 1,031 सक्रिय मामले हैं जबकि 838 कर्मी ठीक हो चुके हैं।

3:36PM 26 May, 20
मणिपुर में तीन नए मामले

मणिपुर ने आज कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 39 हो गई, जिसमें 35 सक्रिय मामले शामिल हैं। 

11:22AM 26 May, 20
कोविड-19 : इटली में 92 नई मौतें, कुल आंकड़ा 32 हजार से अधिक

इटली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई 92 नई मौतों के बाद देश में कोरोनावायरस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 32 हजार से अधिक हो गया है। वहीं यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 30 हजार 158 हो गई है। पढ़ें विस्तार से..

11:22AM 26 May, 20
कोविड-19 : ब्रिटेन में 121 नई मौतें, कुल आंकड़ा 37 हजार के पास

ब्रिटेन में कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई 121 नई मौतों के बाद देश में कोरोनावायरस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 37 हजार के पास पहुंच गया है। पढ़ें विस्तार से..

11:21AM 26 May, 20
MP में कोरोना से मरने वालों की संख्या 300 हुई

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों और बीमारी के चलते हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में 194 नए मरीज मिलने से जहां संक्रमितों की संख्या 6859 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 300 हो गई है। पढ़ें विस्तार से..

11:19AM 26 May, 20
असम में नौ नए मामले

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बारपेटा में आज कोरोना पॉजिटिव के नौ नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 548 हो गई है।

11:19AM 26 May, 20
ओडिशा में 79 नए मामले

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 79 नए मामले सामाने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1517 हो गई है।

11:19AM 26 May, 20
लुधियाना में आरपीएफ के सात कर्मी कोरोना पॉजिटिव

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने बताया कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के सात कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लगभग 100 कर्मियों को क्वारंटीन किया गया है।

11:18AM 26 May, 20
उत्तर प्रदेश में 1219 नमूनों में से 21 के परिणाम पॉजिटिव आए

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ के मुताबिक सोमवार को टेस्ट किए गए 1219 नमूनों में से 21 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।

11:17AM 26 May, 20
राजस्थान में 76 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7376 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 76 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7376 हो गई है।

11:17AM 26 May, 20
चंडीगढ़ में तीन नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़ के मुताबिक, यहां बापू धाम कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 269 हो गई है।

11:17AM 26 May, 20
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 45 हजार से ज्यादा हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,45,380 हो गई है, जिनमें से 80,722 सक्रिय मामले हैं, 60,491 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)