Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21.5 लाख के पार, 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.98 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 7.29लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 21.5 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 21,53,011 हो गई है। 6,28,747 लोग अभी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64, 399 नए मामले सामने आए हैं और 861 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 43,379 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 14,80,885 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और और रिकवरी रेट 65.44 प्रतिशत हो गया है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में अब औसतन 60 हजार से ज्यादा केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन जारी कर दी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

11:11PM 09 Aug, 20
झारखंड में कोरोना के 530 नए मामले, 9 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना के 530 नए मामले और 9 लोगों की मौत। राज्य में कुल केस 18156 हुए, अब तक 177 की मौत।

11:11PM 09 Aug, 20
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2939 नए मामले, 54 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2939 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं 54 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 95554 हुए, अब तक 2059 की मौत।

11:10PM 09 Aug, 20
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 285 नए मामले, 6 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 285 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 12148 हुए और अब तक 96 लोगों की मौत हुई है।

11:10PM 09 Aug, 20
गोवा में कोरोना 506 नए मामले

गोवा में कोरोना 506 नए मामले रिपोर्ट हुए, कुल केस 8712 हुए, अब तक 75 की मौत।

11:09PM 09 Aug, 20
मध्य प्रदेश में कोरोना के 868 नए मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना के 868 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। कुल केस 39025 हुए, अब तक 996 की मौतः स्वास्थ्य विभाग

11:08PM 09 Aug, 20
महाराष्ट्र में कोरोना के 12248 नए मामले, 390 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 12248 नए मामले रिपोर्ट हुए और 390 की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 515332 हुए, अब तक 17757 की मौत।

11:07PM 09 Aug, 20
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

11:06PM 09 Aug, 20
हरियाणा में कोरोना के 792 नए मामले, 9 लोगों की मौत

हरियाणा में कोरोना के 792 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 41635 हुए, अब तक 483 की मौत।

11:06PM 09 Aug, 20
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 10820 नए मामले, 97 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 10820 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 2,27,860 हुए, अब तक 2036 की मौत।

11:05PM 09 Aug, 20
उत्तराखंड में कोरोना के 230 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के 230 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं। कुल केस 9632 हुए, अब तक 125 की मौत।

11:05PM 09 Aug, 20
पंजाब में कोरोना के 987 नए मामले, 24 लोगों की मौत

पंजाब में कोरोना के 987 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 23907 हुए, अब तक 586 की मौत।

7:13PM 09 Aug, 20
केरल में आज कोरोना के 1211 नए मामले, दो की मौत

केरल में आज कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 970 लोग ठीक भी हुए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 12,347 है। 21836 लोग ठीक हो चुके हैं और 108 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

7:12PM 09 Aug, 20
मुंबई के धारावी में पांच नए मामले

मुंबई के धारावी में आज संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 2617 हो गई है, जिनमें 88 सक्रिय मामले हैं।

7:12PM 09 Aug, 20
तमिलनाडु में आज कोरोना के 5994 नए मामले, 119 की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 5994 नए मामले सामने आए और 119 की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,96,901 हो गई है। इनमें 53,336 मामले सक्रिय हैं, 2,38,638 लोग ठीक हो चुके हैं और 4927 लोगों की मौत हुई है।

7:11PM 09 Aug, 20
जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 507 नए मामले

जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 507 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जम्मू से 129 और कश्मीर से 378 मामले हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 24227 हो गई है, जिसमें 7422 सक्रिय मामले, 17003 ठीक और 472 मौतें शामिल हैं।

3:23PM 09 Aug, 20
बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 3934 नए मामले

बिहार में आज दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 3,934 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 79,720 हो गई है।

3:21PM 09 Aug, 20
तेलंगाना में कोरोना से 12 मौतें और 1982 नए केस रिपोर्ट

कल तेलंगाना में कोरोना से 12 मौतें और 1982 नए केस रिपोर्ट हुए थे। राज्य में कुल मामले बढ़कर 79,495 हो गए हैं। इनमें से 55,999 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अब तक 627 लोगों की मौत हो चुकी है।

3:20PM 09 Aug, 20
पुदुचेरी में कोरोना वायरस के 264 नए मामले सामने आए

पुदुचेरी में कोरोना वायरस के 264 नए मामले सामने आए। पुदुचेरी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,382 है। जिसमें 2,094 सक्रिय मामले, 3,201 ठीक हो चुके मामले और 87 मौतें शामिल हैं।

3:19PM 09 Aug, 20
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,304 है। जिसमें 1,145 सक्रिय मामले, 2,118 ठीक हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं।

2:33PM 09 Aug, 20
झारखंड में कोरोना वायरस के 1084 नए मामले

झारखंड में कोरोना वायरस के 1,084 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,626 है जिसमें 9,067 सक्रिय मामले, 8,391 ​ठीक हो चुके मामले और 168 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

1:15PM 09 Aug, 20
दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने नए 200 बेड वाले अस्पताल का किया उद्घाटन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर नगर में दिल्ली सरकार के नए 200 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया।

12:12PM 09 Aug, 20
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी, जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे।

11:50AM 09 Aug, 20
पीएम मोदी ने की कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत की और ‘पीएम-किसान योजना’ के तहत 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

11:49AM 09 Aug, 20
ओडिशा में कोरोना के 1734 नए मामले

ओडिशा में कोरोना के 1734 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 45,927 हो गए हैं। राज्य में फिलहाल 15,365 एक्टिव केस हैं: स्वास्थ्य विभाग

11:48AM 09 Aug, 20
राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण के 596 नए मामले, 6 लोगों की मौत

राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण के 596 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 51,924 हो गई है और अबतक 784 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 13,847 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

11:45AM 09 Aug, 20
ब्राजील में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार

ब्राजील में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 100,000 के पार पहुंच गई है, जबकि देश में इस बीमारी के मामलों का आंकड़ा 30 लाख के पार कर गया है।

11:44AM 09 Aug, 20
पिछले 24 घंटे में सात लाख कोरोना टेस्ट किए गए

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि भारत में कोरोना वायरस की जांच तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में भारत में सात लाख टेस्ट किए गए।

11:43AM 09 Aug, 20
विजयवाड़ा: मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोरोना केयर सेंटर में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की सरकार ने यह घोषणा की है।

11:42AM 09 Aug, 20
आंध्र प्रदेश के कोविड अस्पताल में लगी आग, सात की मौत

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक होटल में आग लग गई है। इस होटल को कोविड अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।  विजयवाड़ा पुलिस ने बताया कि इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है और 30 लोगों को बचाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गया है। 

11:41AM 09 Aug, 20
पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 976 और ब्राजील में 841 लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है और 51 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 976 और ब्राजील में 841 लोगों की मौत हुई है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, यह आंकड़े रविवार सुबह आठ बजे तक के हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)