Coronavirus Outbreak: आगरा से आया कोरोना वायरस का एक अनोखा मामला, तीन घंटे लगे मरीज को पकड़ने में

  • Follow Newsd Hindi On  
CoronaVirus in Bihar: अब नेताओं पर भी टूटा कोरोना का कहर, BJP MLC के बाद RJD नेता की मौत

Coronavirus Outbreak: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले से कोरोना वायरस से जुड़ा एक अनोखा  मामला सामने आया है। यहां पर कोरोना के सैंपल जांच में हैवी वायरस लोड  मिलने पर संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन वार्ड ले जाने के लिए डॉक्टरों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

खबरों के मुताबिक, संदिग्ध मरीज की तलाश के लिए जब डॉक्टरों की जांच  टीम युवती के घर पहुंची तो परिजनों ने उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया।  हालांकि स्वास्थ्य जांच टीम वहां पर डटी रही और पुलिस ने भी घर की घेराबंदी कर ली। लगभग तीन घंटे के मशक्कत के बाद कोरोना संदिग्ध को जिला अस्पताल ले जाया गाया। साथ ही उसके परिजनों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 


खबरों के मुताबिक, मुख्य रूप से ये घटना जिले की रेलवे कॉलोनी इलाके की है। एक महीने पहले ही इस महिला शादी हुई थी। ये महिला 12 मार्च को सिंगापुर से हनीमून मनाकर बेंगलुरु के एक  हवाई अड्डे पर उतरी थी। इस दौरान उनके पति को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद बीते गुरुवार को जिला अस्पताल ने युवती की जांच के लिए सैंपल लिए थे। इसमें हैवी वायरस लोड मिलने पर डॉक्टरों की जांच टीम ने शुक्रवार देर रात उसे घर से ले जाकर आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया था। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए 22 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों समेत कई सार्वजनिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया है। 

यूपी में अबतक कोरोना के लगभग 11 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। जबकि पूरे भारत से 82 मामले सामने आ चुके हैं। इस संक्रमण से अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत कर्नाटक में हुई थी। जबकि दूसरी मौत की पुष्टि दिल्ली से हुई है।


Coronavirus News: भारत में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, कुल 82 मामलों की पुष्टि


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)