Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी कम होने से बड़ी राहत मिली है. संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. हालांकि अभी भी हर रोज 3 लाख से ज्यादा नए मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
लेकिन राहत इसलिए है क्योंकि बीच में यह आंकड़ा 4 लाख के पार भी पहुंच चुका है. हालांकि फिलहाल देश में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या डरा रही है. लगातार हर रोज 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की जा रही हैं.
अभी कोरोना के नए मरीजों की संख्या में गिरावट से अस्पतालों में भी हालात फिर सामान्य हो रहे हैं. हालांकि कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कदम उठा रही हैं.
दिल्ली में आज से खुलेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए सरकार दिल्ली में सबसे पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू करने जा रही है.
डॉ हर्षवर्धन दोपहर 3 बजे करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज दोपहर 3 बजे यूपी, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की वर्तमान स्थिति और उनके संबंधित राज्यों में वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा कि भारत की कोविड-19 स्थिति चिंतित कर रही है जहां कई राज्यों में संक्रमण के चिंतित करने वाली संख्या में मामले आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा.
ओडिशा के जाजपुर जिले में कलिंगानगर से कर्नाटक के लिए 120 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर दूसरी 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' शनिवार सुबह बेंगलुरु पहुंच गई. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि झारखंड के टाटानगर से 120 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर ऐसी तीसरी ट्रेन शनिवार शाम को यहां पहुंचेगी. रेलवे ने बताया कि दोनों ट्रेनों में कुल 240 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन हो गया है। शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन हो गया है।