Chand Raat Mubarak 2021 Messages: ईद के चांद के दीदार पर इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings के जरिए दें मुबारकबाद

  • Follow Newsd Hindi On  
Chand Raat Mubarak 2021 Messages: ईद के चांद के दीदार पर इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings के जरिए दें मुबारकबाद

Chand Raat Mubarak 2021 Messages: ईद-उल-फितर (Eid Al-Fitr) जिसे आम तौर पर मीठी ईद (Meethi Eid) और ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr) के रूप में भी जाना जाता है, रमजान के पवित्र महीने के अंत में मनाया जाने वाला त्यौहार है.

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद 10 वीं शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाया जाता है. ईद का त्योहार चांद दिखने के आधार पर मनाया जाता है.


इस वर्ष अगर 12 मई को चांद दिखाई देता है तो ईद का त्यौहार 13 मई को मनाया जाएगा. वहीं, अगर 13 मई को चांद देखा गया, तो ईद 14 मई को मनाई जाएगी.

ईद-अल-फितर यानी मीठी ईद को दुनिया भर के मुसलमान बहुत हर्षोल्लास से मनाते हैं, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोग अपने घरों में रहकर ईद मनाएंगे.

ऐसे में मुबारकबाद देने का सिलसिला बिल्कुल भी नहीं थमना चाहिए, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं चांद रात मुबारक के शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग, जीआईएफ विशेज, इमेज, मैसेज, शायरी और वॉलपेपर, जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.


1- रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी मुबारक.

और आपको चांद रात मुबारक !

2- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,

धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,

दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से,

हम दुआ करेंगे कि वो मिल जाए आपको.

चांद रात मुबारक !

3- खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,

दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,

कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान,

हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.

चांद रात मुबारक !

4- ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,

सदा महकता रहे हमारा चमन,

करम करे खुदा हम सभी पर,

आबाद रहे सदा हमारा वतन.

चांद रात मुबारक !

5- दुआ कुबूल हो आपकी,

मनचाही ईदी मिल जाए,

खुदा का करम हो आप पर,

ईद का चांद खुशियां लाए.

चांद रात मुबारक !

गौरतलब है कि ईद के दिन सुबह के समय लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं, इसके बाद सभी लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद मुबारक कहते हैं. इस खास अवसर पर घरों में सेवइयों के साथ-साथ कई तरह के लजीज पकवान बनाएं जाते हैं. बच्चों को ईदी दी जाती है और गरीबों को दान दिया जाता है जिसे जकात कहते हैं. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी लॉकडाउन के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में सादगी से ईद का जश्न मना रहे हैं.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)