वैश्विक कोविड-19 के मामले 2.6 करोड़ के करीब: जॉन्स हॉपकिन्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Covid-19 figures in India cross 85 lakh more than 45 thousand new cases

वैश्विक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.6 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 861,000 हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 25,934,466 हो गई है और इससे होने वाली मौतों की संख्या 861,512 तक पहुंच गई है।


सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों 6,113,160 और संक्रमण से हुई 185,704 मौतों के साथ प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है।

वहीं ब्राजील 3,997,865 संक्रमण के मामलों और 123,780 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (3,769,523) स्थान पर है, और उसके बाद रूस (1,001,965), पेरू (657,129), दक्षिण अफ्रीका (630,595), कोलम्बिया (624,069), मेक्सिको (610,957), स्पेन (479,554), अर्जेंटीना (439,172), चिली (414,739), ईरान (378,752), ब्रिटेन (340,929), फ्रांस (331,034), बांग्लादेश (317,528), सऊदी अरब (317,486), पाकिस्तान (296,590), तुर्की (273,301), इटली (271,515), जर्मनी (247,411), इराक (242,284), फिलीपींस (226,440), इंडोनेशिया (180,646), कनाडा (131,941) यूक्रेन (128,833), इजराइल (121,464), कतर (119,206), बोलिविया (117,267), इक्वाडोर (115,457) और कजाकिस्तान (105,944) हैं।


वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश भारत (66,333), मेक्सिको (65,816), ब्रिटेन (41,602), इटली (35,497), फ्रांस (30,692), स्पेन (29,194), पेरू (29,068), ईरान (21,797), कोलंबिया (20,052), रूस (17,365), दक्षिण अफ्रीका (14,389) और चिली (11,344) हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)