CWC 2019 : दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला वेस्ट इंडीज से, जानिए कब और कहां देखें आज का मैच

  • Follow Newsd Hindi On  
CWC 2019 : दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला वेस्ट इंडीज से, जानिए कब और कहां देखें आज का मैच

दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप-2019 के एक अहम मुकाबले में आज हैम्पशायर बॉल मैदान पर वेस्ट इंडीज की टीम का सामना करेगी। विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका को लगातार 3 हार झेलने पड़े हैं। टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में जीत बहुत महत्वपूर्ण है। दूसरी ओर, वेस्ट इंडीज ने इस टूर्नामेंट में अबतक संतोषजनक प्रदर्शन किया है और टीम को दो मुकाबालों में एक जीत और एक हार मिली है। जानिए ये मुकाबला कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा और इसका लाइव प्रसारण आप कहां देख सकेंगे…?

कब और कहां खेला जाएगा क्रिकेट विश्व कप 2019 का ये 15वां मुकाबला?


दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार 10 जून को हैम्पशायर बॉल ग्राउंड पर खेला जाएगा।

भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज विश्व कप मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से होगी। स्थानीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 10:30 बजे से शुरू होगा।


कहां देख सकेंगे क्रिकेट विश्व कप 2019 के सारे मैचों का प्रसारण?

विश्व कप 2019 के इस मुकाबले को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी में कॉमेंट्री के लिए आप विश्व कप का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। आप विश्व कप मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग ‘हॉटस्टार’ पर भी देख सकते हैं।

ये हैं दोनो संभावित टीम

दोनों देशों की टीमें (संभावित) : 

दक्षिण अफ्रीका : फैफ डु प्लेसी (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस।

वेस्ट इंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एश्ले नर्स, फैबियन एलेन, आंद्रे रसेल, कालोर्स ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्टन कॉटरेल।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)