पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ की हालत गंभीर, पठानकोट में पूरे परिवार पर हुआ था हमला

  • Follow Newsd Hindi On  
Cricketer Suresh Raina’s aunt in critical condition uncle had died in an attack

पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सोए हुए परिवार पर अचानक से हमला कर दिया। जिस परिवार पर बदमाशों ने हमला किया वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ का परिवार है। इस हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी। वहीं परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

मीडिया से मिल रही खबरो में बताया जा रहा है कि रैना की बुआ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वह अभी भी अस्पताल में ही हैं। वहीं, यह पता चलने के बाद कि यह परिवार रैना का रिश्तेदार है इसके बाद पुलिस पर जांच का दवाब भी बन गया है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा हैं।


ये घटना 19 अगस्त की है। पेशे से ठेकेदार अशोक कुमार का पूरा परिवार अपनी छत पर सोया हुआ था कि तभी लुटेरे मकान में घुसे और छत पर सोये परिवार अचानक से हमला कर दिया। गहरी नींद में होने की वजह से परिवार के सदस्य अपना बचाव भी नहीं कर सके। लुटेरों ने तेजधार और रॉडनुमा हथियारों से बुरी तरह वार किए।

इस हमले में सुरेश रैना के फूफा और परिवार के मुखिया अशोक कुमार (58) की मौत हो गई थी। जबकि हादसे में उनकी बुआ 55 वर्षीय पत्नी आशा देवी एवं उनके बेटे 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार सहित सास मृतक की 80 वर्षीय माता सत्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। मकान के हर कोने की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए गए। जांच में पाया गया है कि मृतक अशोक कुमार की चेक बुक और अन्य कागजात घर से कुछ दूरी पर मिले हैं। पुलिस टीम ने हमलावरों की पहचान के लिए डॉग स्कवायड की मदद मांगी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।


सुरेश रैना के भाई दिनेश रैना ने फोन पर बातचीत में बताया कि अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दिनेश ने कहा कि इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपितों को जल्द पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दिनेश ने कहा कि पठानकोट के गांव थरियाल से उनके रिश्तेदारों का भी उनको मदद के लिए फोन आया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)