IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए ड्वेन ब्रावो

  • Follow Newsd Hindi On  
CSK allrounder Dwayne Bravo ruled out of tournament

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल अब टीम के प्रमुख ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने एएनआई से बातचीत में खबर की पुष्टि की है।

विश्वनाथन ने बताया कि ड्वेन ब्रावो  अब टूर्नामेंट के बचे हुए मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में ग्रोइन इंजरी होने के बाद अब वो सीधा घर लौटेंगे। बता दें कि अब 13वें सीजन में चेन्नई को केवल चार और मैच खेलने हैं। ब्रावो के टूर्नामेंट से बाहर होने से चेन्नई की टीम का पूरा संतुलन गड़बड़ा गया है।


धोनी की टीम के खिलाड़ी एक तरफ अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं वहीं अब ब्रावो जैसे दिग्गज का टीम से बाहर होना चेन्नई की परेशानी को और बढ़ा दिया है। इस सीजन के शुरूआत में सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल में खेलने से मना कर दिया था।

ब्रावो भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तो आने वाले मैचों में साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर को टीम में  जगह मिल सकती हैं। इस सीजन में एक मैच भी अबतक इमरान ताहिर नहीं खेल पाए हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर स्पिनर इमरान ताहिर को खेलानने की मांग जोर पकड़ रही है।

दिल्ली के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद टीम के कप्तान धोनी ने युवा खिलाड़ियों में जोश की कमी को लेकर निराशा जाहिर की थी। इसके अलावा एम एस धोनी ने कहा था कि अब जब टूर्नामेंट का परिणाम हमारे लिए अच्छा नहीं रहा है तो आने वाले मैचों में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)