वैलेंटाइन डे पर जीतन राम मांझी बोले- दशरथ मांझी थे दुनिया के सबसे महान प्रेमी, ऊंची जाति के होते तो बनते आदर्श

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Assembly Polls: पहले चरण का चुनाव तय करेगा मांझी के सियासी नाव की चाल

आज वैलेंटाइन डे है। इस मौके पर जीतन राम मांझी ने द माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी को दुनिया का सबसे बड़ा प्रेमी करार दिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने गया के रहने वाले दशरथ मांझी के अपनी पत्नी के प्रति अटूट प्रेम की कहानी भी सुनाई। उन्होंने कहा, आज कल लोग सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही प्यार करते हैं। कुछ दिन बाद सब खत्म हो जाता है।’

23 फरवरी से तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा, हाइटेक बस से करेंगे पूरे बिहार का दौरा

शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने दशरथ मांझी की कहानी सुनाते हुए कहा, “अपने प्रेमी के लिए इतनी कड़ी मेहनत शायद ही किसी ने की हो, ताजमहल के बारे में मानते हैं पर वो राजा थे, लेकिन एक गरीब होकर जिसको एक वक्त का अनाज नहीं, उनके सामने इतनी समस्याएं होने के बावजूद उन्होंने पहाड़ को तोड़ने का निश्चय किया और 22 साल छह महीने 44 दिन में पहाड़ को काट कर दिखा दिया। इतना बड़ा गिफ्ट कोई अपने प्रेमी को नहीं दे सकता। हम तो चाहते हैं कि आज इनका नाम संसार में हो। आज कल तो सिर्फ ‘इलू-इलू’ वाली बात होती है और दस दिन के बाद मामला खत्म।”


‘ऊंची जाति के नहीं थे इसलिए आदर्श नहीं बने’

मांझी ने आगे कहा, “अफसोस है कि दशरथ मांझी अगर ऊंची जाति से होते तो निश्चित रूप से पूरे विश्व में जाने जाते, लेकिन ये गरीब और महादलित परिवार से हुए इसलिए इनका बहुत नाम बड़े स्तर पर नहीं गया, लेकिन लोग धीरे-धीरे इस बात को समझ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में वेलेंटाइन डे को दशरथ मांझी के नाम से जाना जाएगा।”

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना में आज महागठबंधन के नेताओं ने बैठक की। थर्ड फ्रंट को लेकर शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश साहनी और जीतन राम मांझी की मुलाकात हुई। हालाँकि, इस बैठक को लेकर जीतन राम मांझी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “इस पर हम अभी बात नही करेंगे। आज उपेंद्र कुशवाहा, शरद यादव, मुकेश सहनी से हमारी मुलाकात हुई। इस पर 18 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उसमें सारी बातें सामने आ जाएंगी।”


फौलादी इरादों से पहाड़ का सीना चीरने वाले ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)