DDA Monsoon Bonanza Offer: दिल्ली में सस्ते में मिल रहे हैं मकान, दुकान और ऑफिस, यहां देखें पूरी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
DDA Monsoon Bonanza Offer: दिल्ली में सस्ते में मिल रहे हैं मकान, दुकान और ऑफिस, यहां देखें पूरी जानकारी

देश की राजनीती में अपने घर, दूकान का सपना सभी का होता है, लेकिन इसे पूरा कर पाना इतना आसान नहीं होता। अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने ‘मॉनसून बोनांजा ऑफर’ (Monsoon Bonanza Offer) निकाला है, जो ग्राहकों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

DDA ने ‘मॉनसून बोनांजा ऑफर’ निकाला है, जिसमें 500 से ज्यादा रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल प्लॉट व दुकानों की नीलामी ई-ऑक्शन (E- Auction) के जरिए होगी। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बाजार भाव से सस्ते में प्रॉपर्टी मिल सकती है। आइये बताते हैं कि आप कैसे उठा सकते इस ऑफर का फायदा।


कराना होगा रजिस्ट्रेशन

इस ऑफर के तहत ई-ऑक्‍शन के जरिए प्रॉपर्टी खरीदी जा सकेगी। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई (शाम 6 बजे तक) है।

ई-ऑक्‍शन के लिए 500 से ज्यादा प्लॉट

DDA के ‘मॉनसून बोनांजा ऑफर’ में पहली बार 500 से ज्यादा प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी होगी। इनमें 200 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स, 157 रेजिडेंशियल प्लॉट्स, 72 दुकानें और ऑफिस स्पेस, 27 कमर्शियल प्लॉट्स शामिल हैं। इन सभी प्लॉटों फ्री होल्ड आधार पर नीलाम किया जाएगा। इसके अलावा 50 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स, 15 कियोस्क/रेस्टोरेंट्स और 100 मोबाइल टावर्स की ऑनलाइन नीलामी भी की जाएगी, जिन्हें लीज होल्ड आधार पर नीलाम किया जाएगा।

कब होगी नीमाली?

अलग- अलग प्रॉपर्टी की अलग- अलग दिन पर नीलामी होगी इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।


  • 25 जुलाई 2019:157 रेजिडेंशियल प्लॉट्स (फ्री होल्ड)
  • 26 जुलाई 2019: 50 इंस्टीट्यूशनल और 27 कमर्शियल प्लॉट्स (फ्री होल्ड)
  • 27 जुलाई 2019: 200 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स (फ्री होल्ड)
  • 29 जुलाई 2019: 100 मोबाइल टॉवर (लाइसेंस प्रॉपर्टी), 72 दुकानें या ऑफिस स्पेस (फ्री होल्ड), 15 कियोस्क/रेस्टोरेंट्स (लाइसेंस प्रॉपर्टी), 50 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट (लीज होल्ड)

कैसे लें ई-ऑक्शन में हिस्सा?

DDA के इस ऑफर के तहत ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए पार्टिसिपेंट को अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करवानी होगी। इसके साथ KYC डिटेल्स के साथ डॉक्युमेंट्स जमा कराने होंगे। डिजिटल सिग्नेचर जरूरी होगा। ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए DDA के ऑफिस या फिर नागरिक सुविधा केंद्र पर EMD और KYC डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद बिडर्स के ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा, जिसके जरिए नीलामी में आप हिस्सा पाएंगे।

यहां कर सकते हैं संपर्क

DDA ई-ऑक्शन से जुड़ी अन्य किसी जानकारी के लिए कॉल या ईमेल किया जा सकता है। आप चाहे तो 011-49424365/8800991846/8800378610 पर कॉल कर के या टोल फ्री नंबर 1800110332 पर भी जानकारी ले सकतें है। इसके अलावा twhelpdesk831@gmail.com और twhelpdesk603@gmail.com पर मेल भेज कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। DDA की ऑफिशियल वेबसाइट https://dda.org.in/ पर भी इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)