Delhi Elections 2020 Date Announcement LIVE Updates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 8 फरवरी को वोटिंग, 11 फरवरी को आएगा रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Elections 2020 Date Announcement LIVE Updates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 8 फरवरी को वोटिंग, 11 फरवरी को आएगा रिजल्ट

Delhi Election 2020 Date: दिल्ली न्यूज़: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सोमवार दोपहर 3.30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है।

Delhi Elections 2020 Date Announcement LIVE Updates:

– दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा


– दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी होगा।

– दिल्ली विधानसभा चुनावों का नामांकन भरने का अंतिम दिन 21 जनवरी है।

– दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 8 फरवरी को वोटिंग, 11 फरवरी को आएगा रिजल्ट


– दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1,46, 92,136 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे।

– सी-विजिल ऐप के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों को दर्ज कराया जा सकेगाः सुनील अरोड़ा, सीईसी

– चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 90 हजार कर्मचारियों की तैनाती की जाएगीः सुनील अरोड़ा

– 2,689 जगहों पर कुल 13,750 मतदाता केंद्र होंगे।

– स्थिति पर निगरानी रखने के लिए मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर बनाए गए हैंः सुनील अरोड़ा, सीईसी

विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में राजनैतिक दल पहले से ही तैयारी में लगे हैं। इसके लिए वे वोटरों को साधने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। इस बार भी चुनाव त्रिकोणीय होगा और आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा। चुनाव की घोषणा होते ही ये दल अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे।

केजरीवाल के सामने प्रदर्शन दोहराने की चुनौती

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने सत्ता में दुबारा लौटने की चुनौती है। केजरीवाल अपने पांच साल के कामकाज को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। बीजेपी दिल्ली में करीब 21 साल से सत्ता का वनवास झेल रही है, ऐसे में सत्ता में वापसी के लिए पार्टी हरसंभव कोशिश में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह तक दिल्ली में रैलियां कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस अपना सियासी वजूद बचाने और अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की कोशिश में जुटी है।

बता दें, साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी महज 3 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी जबकि 67 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली थीं। इस चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

दिल्ली में 1993 में पहली बार चुनाव

बता दें कि दिल्ली में पहली बार 1993 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तब बीजेपी जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी। लेकिन पांच साल के कार्यकाल में बीजेपी को अपने तीन मुख्यमंत्री बदलने पड़े थे। मदनलाल खुराना, साहेब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे. अब यह तीनों ही नेता दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।


अमित शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, दिल्ली सीएम ने किया पलटवार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)