दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल यात्रा

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी (Anil Kumar Chaudhary) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ रविवार को दिल्ली में कनाट प्लेस से सभी 10 सांसदों के आवास तक ‘साइकिल यात्रा’ निकाली।

दिल्ली में 7 लोकसभा सांसद भाजपा के हैं, जबकि 3 राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी से हैं।

सांसदों को सौंप गए ज्ञापन में उनसे अनुरोध किया गया है कि दिल्ली के नागरिकों को राहत देने के लिए वे अपनी सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क और वैट को कम करने के लिए कहें।


लेकिन, भाजपा के केवल मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने व्यक्तिगत रूप से दिल्ली कांग्रेस प्रमुख से ज्ञापन लिया।

अनिल कुमार ने कहा कि हमारी ‘साइकिल यात्रा’ पेट्रोल-डीजल में वृद्धि को लेकर है। इस यात्रा के माध्यम से हम भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों सरकारों की असंवेदनशीलता को उजागर करने का काम कर रहे हैं।

सांसदों पर निशाना साधते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को छोड़कर, कोई भी अन्य संसद सदस्य ज्ञापन लेने के लिए अपने घर से बाहर नहीं आया।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस नियमित रूप से पेट्रोल और डीजल पर लगे टैक्स को कम करने की मांग करती रही है, लेकिन इस पर हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पार्टी को उम्मीद है कि उसका नवीनतम अभियान भाजपा और आम आदमी पार्टी की आंख खोलने का काम करेगा, जो इस मामले पर राजनीतिक विचारों से उठकर दिल्ली के आम लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक कर इस मुद्दे को उठाएंगे।”


कांग्रेस ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार डीजल के रेट 80 रुपये के पार है और यह पेट्रोल के दाम से अधिक है। इस रेट में लगभग 50 रुपये का मुनाफा सरकारें ले रही हैं। इसमें 18 रुपये दिल्ली सरकार वैट के रूप में और 30 रुपये से ज्यादा भारत सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में ले रही है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)