दिल्ली अग्निकांड: केजरीवाल ने किया 10 लाख के मुआवजे का ऐलान, फैक्ट्री मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली अग्निकांड: केजरीवाल ने किया 10 लाख के मुआवजे का ऐलान, फैक्ट्री मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली के रानी झांसी रोड बाजार में रविवार को आग लगने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय राजधानी के अग्निशमन विभाग ने दी। घटना के बाद अब तक 50 से अधिक लोगों को वहां से निकाला जा चुका है और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल और लेडी हॉर्डिग हॉस्पिटल, सफदरजंग और हिंदू राव अस्पतालों में ले जाया गया है। मामले में पुलिस ने बिल्डिंग मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है।

डीसीपी नार्थ के मुताबिक, ‘बिल्डिंग का मालिक दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला है। पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है। हालांकि फैक्ट्री के मालिक की तलाश में जारी है।’


केजरीवाल सरकार 10-10 लाख, बीजेपी 5-5 लाख देगी मुआवजा

इस बीच, दिल्ली सरकार ने अनाज मंडी क्षेत्र में लगी आग के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया है कि सात दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणी की है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज भी राज्य सरकार करवाएगी। वहीं बीजेपी ने भी पीड़ित परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि बाजार में यह आग सुबह 5.22 पर लगी, जिसकी सूचना मिलते ही 25 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की इस घटना में कई लोगों की मौत झुलसने से हुई तो वहीं कई लोगों ने धुएं में दम घुटने की वजह से दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि पूरा इलाका अवैध और छोटी फैक्ट्रियों से भरा हुआ है जिसे न तो एनओसी मिली थी और न ही आग बुझाने के इंतजाम किए गए थे। इस संकरे इलाके में चारों ओर बिजली के तारों का जाल है। मौके पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि जब उन्हें आग लगने की सूचना दी गई तो सिर्फ यह बताया गया था कि एक बिल्डिंग में आग लगी है। घटना के बाद अब तक 50 से अधिक लोगों को वहां से निकाला जा चुका है।


उन्होंने कहा कि रिहाइशी इलाके में अवैध तरीके से फैक्ट्री चल रही थी। उन्होंने कहा कि जब दमकल टीम मौके पर पहुंचीं तो कमरों के अंदर से बचाओ-बचाओ की चीखें आ रही थीं। जब कमरों के दरवाजे खोले गए तो कुछ लोग अंदर से निकल सके। मारे जाने वाले लोगों में ज्यादातर बिहार के बेगूसराय, समस्तीपुर जैसे जिलों से हैं। वहीं, कुछ मृतक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बताए जा रहे हैं।


दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में भीषण आग से 43 लोगों की मौत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)