लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने दी प्लंबर, इलेक्ट्रॉनिक व वॉटर प्यूरीफायर समेत कई दुकानें खोलने की अनुमति

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने दी प्लंबर, इलेक्ट्रॉनिक व वॉटर प्यूरीफायर समेत कई दुकानें खोलने की अनुमति

देशभर में जारी कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और वॉटर प्यूरीफायर मरम्मत समेत कई सामान्य दुकानों को खोलने की इजाजत दी है।

केजरीवाल सरकार ने सोमवार को आधिकारिक नोटिस जारी कर दुकानों को खोलने की इजाजत दी है। इसके तहत मंगलवार से कई दुकानें खुलने लगी है। इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्री की भी अनुमति दी गयी है। इसके अलावा पशु चिकित्सालय, डिस्पेंसरी, क्लिनिक, पैथॉलिजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और खरीदारी की अनुमति दी गई है।


इसके अलावा लॉकडाउन में राहत देते हुए मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा सहित) में छूट दी गई है। वॉटर प्यूरिफायर मैकेनिक, बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकानें खोलने के लिए की अनुमति दी गई है। बता दें इससे पहले ग्रह मंत्रालय ने दूध, दवाई और किराना दुकानें खोलने की छूट दी रखी थी।

स्वास्ठ मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में अबतक कोरोना के 3108 मामले आ चुके हैं। जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 877 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)