Dwarka – Najafgarh Metro Corridor : मेट्रो शुरू, अब द्वारका से नजफगढ़ सिर्फ 6 मिनट में

  • Follow Newsd Hindi On  

Dwarka – Najafgarh Metro Corridor : द्वारका से नजफगढ़ के बीच बनाई गई नई मेट्रो लाइन (Dwarka – Najafgarh Metro Corridor) शुक्रवार शाम से लोगों के लिए खुल जाएगी। इसके बाद लोग इस लाइन पर मेट्रो से सफर कर सकेंगे। ग्रे लाइन फेज 3 मेट्रो का आखरी कॉरिडोर है। शुक्रवार सुबह 11 बजे केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेट्रो भवन से हरी झंडी दिखाकर इस कॉरिडोर पर चलने वाली पहली ट्रेन को रवाना कर इसका उद्‌‌‌घाटन किया। आज शाम 5 बजे से आम लोग इस लाइन पर मेट्रो से सफर शुरू कर सकेंगे।

नजफगढ़ से द्वारका केवल 6 मिनट में

अब ग्रे लाइन पर सफर करने वाले यात्री नजफगढ़ से नोएडा केवल 1 घंटे में पहुंच जाएंगे। नजफगढ़ के आसपास के तमाम इलाकों से एयरपोर्ट के लिए भी सफर आसान हो जाएगा। वहीं नजफगढ़ से द्वारका अब केवल 6 मिनट में पहुंचा जा सकता है, पहले इसमें आधा घंटा लगता था। इस रूट पर पीक आवर में ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी साढ़े 7 मिनट की रखी गई है यानी प्लैटफॉर्म से एक ट्रेन के निकल जाने के बाद दूसरी ट्रेन साढ़े 7 मिनट के अंतराल पर मिलेगी।


4.295 किमी लंबी द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो लाइन

कुल 4.295 किमी लंबी द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो लाइन पर तीन स्टेशन द्वारका, नंगली और नजफगढ़ में बनाए गए हैं। ब्लूलाइन के द्वारका स्टेशन को इंटरचेंज स्टेशन के रूप में तब्दील किया है। नजफगढ़ से आने-जाने वाले लोगों को आगे की यात्रा के लिए वहां से ट्रेन चेंज करनी पड़ेगी। यह नई मेट्रो लाइन ग्रे लाइन के नाम से जानी जाएगी। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की पार्किंग और मेंटिनेंस नजफगढ़ डिपो में होगी। इसी के साथ नजफगढ़ पहला ऐसा मेट्रो डिपो बन जाएगा, जहां से दो अलग-अलग लाइन की ट्रेनें ऑपरेट करेंगी, क्योंकि इस डिपो का इस्तेमाल ब्लूलाइन की ट्रेनों की पार्किंग और मेंटिनेंस के लिए भी किया जाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)