IND vs SA: रवींद्र जडेजा ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
IND vs SA: रवींद्र जडेजा ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम (India cricket team) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 200 विकेट पूरा कर लिया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले जडेजा 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के 44वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की।

टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म बॉलर

रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर अपने 44वें टेस्ट मैच में ही ये कमाल कर दिखाया। उन्होंने श्रीलंका के रंगान हेराथ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 47 टेस्ट में ये कारनामा किया था।


इसके अलावा रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम पर है। अश्विन ने अपने 37वें टेस्ट मैच में ये कमाल किया था। तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। भज्जी ने 46वें मैच में ये कामयाबी हासिल की थी।

भारत की तरफ से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज –

आर अश्विन- 37 टेस्ट

रवींद्र जडेजा- 44 टेस्ट


हरभजन सिंह- 46 टेस्ट

बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये टेस्ट मैच शुरू होने से पहले जडेजा के नाम 198 विकेट दर्ज थे। मैच के दूसरे दिन आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेन पीट को आउट कर जडेजा 199 विकेट के आंकड़े पर पहुंच गए थे। शुक्रवार को आखिरी सत्र में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे डीन एल्गर को 160 रन पर चलता कर ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। जडेजा की गेंद पर एल्गर का शानदार कैच चेतेश्वर पुजारा ने लपका।


इस लीग में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं हरभजन सिंह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)