राजधानी की सुरक्षा में 32 आतंक-विरोधी ‘पराक्रम’ वैन 24 घंटे रहेंगे तैनात, जानें- क्या हैं खूबियां

  • Follow Newsd Hindi On  
राजधानी की सुरक्षा में 32 आतंक-विरोधी 'पराक्रम' वैन 24 घंटे रहेंगे तैनात, जानें- क्या हैं खूबियां

राजधानी में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने शनिवार 1 जून को 32 आतंकवाद-विरोधी ‘पराक्रम’ वैन की तैनाती की है। ये वैन राजधानी के प्रमुख स्थानों पर 24 घंटे तैनात रहेंगी।

ये है खासियत


डीसीपी नई दिल्ली मधुर वर्मा ने बताया कि प्रत्येक पराक्रम वैन में चालक समेत पांच कमांडो होंगे और सभी को नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी की ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही ओल्ड पुलिस लाइन स्थित फायरिंग रेंज में हथियार चलाने का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। वैन चालक इस तरह से प्रशिक्षित किए गए हैं कि वे विषम परिस्थिति में न सिर्फ 360 डिग्री तक वाहन को मोड़कर उसकी दिशा बदल सकते हैं, बल्कि मोबाइल मोड में ही आतंकियों को निशाना बना सकते हैं। वैन पर तैनात कमांडो को इस बार बुलेटप्रूफ जैकेट, एके-47, एमपी-5 जैसे अत्याधुनिक हथियारों के अलावा पहली बार एंटी बैलेस्टिक गॉगल, पेपर-स्प्रे, टीजर सहित अन्य तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)