Delhi University: कुलपति योगेश त्यागी निलंबित, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi University: कुलपति योगेश त्यागी निलंबित, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली विश्वविद्याल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी (Yogesh Tyagi) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही डीयू में प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर राष्ट्रपति ने योगेश त्यागी के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं।

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रशासनिक स्तर पर अनियमितता के मामले में राष्ट्रपति से योगेश त्यागी के खिलाफ जांच की अनुमति मांगी थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने इस मामले में जांच की इजाजत दी है।



खबरों के अनुसार वाइस चांसलर के खिलाफ प्रशासनिक अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर शिक्षा मंत्री ने इस मामले में जांच करने का फैसला लिया था। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने योगेश त्यागी के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए राष्ट्रपति से अनुमति मांगी थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)