दिल्ली में 75 रुपये के पार पेट्रोल का दाम, डीजल भी महंगा, जानें महानगरों में आज के रेट

  • Follow Newsd Hindi On  
Petrol and diesel prices are stable today know the price of your city

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में सोमवार को फिर वृद्धि हुई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले नौ दिसंबर को पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया था। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, कोलकता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.04 रुपये, 77.70 रुपये, 80.69 रुपये और 78.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.78 रुपये, 70.20 रुपये, 71.12 रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई जबकि डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार पांचवें दिन जारी रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई तेजी की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर सोमवार को बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के फरवरी डिलीवरी अनुबंध में महज 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। कच्चे तेल के दाम में इस महीने तकरीबन सात डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)