दिल्ली में सुबह कुहासा छाया, वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में सुबह कुहासा छाया, वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह कुहासा छाया रहा। यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह कुहासे के साथ बदली छाई रही। दिन में बारिश की कोई संभावना नहीं है।”

आईएमडी के अनुसार, दिन में शीतलहर जारी रहेगी और दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 19.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम 5 डिग्री पहुंच सकता है।


हालांकि, हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई जो सोमवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में थी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 213 रहा, जिसमें प्रमुख प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 थे।

कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाली कम से कम 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।


वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)