दिल्ली मेट्रो सेवा बहाल, 3 स्टेशन अभी भी बंद (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो ने सभी स्टेशनों पर सेवाएं बहाल कर दी हैं, जिससे दिल्ली वासियों को आज काफी राहत पहुंची है। दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की कि “सभी स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार खोल दिए गए हैं।” इसके साथ ही यह भी कहा गया कि सभी स्टेशनों में सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

शुक्रवार सुबह दिल्ली मेट्रो की ओर से यह सूचना मिली थी कि जामिया मिलिया इस्लामिया सहित तीन स्टेशन बंद रहेंगे।


दिल्ली मेट्रो की ओर से एक ट्वीट में कहा गया, “जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार और शाहीन बाग मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार बंद हैं। ट्रेन इन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।” हालांकि इसके साथ यह भी कहा गया, “बाकी के सभी स्टेशन खुले हैं और सेवाएं सामान्य हैं।”

गुरुवार शाम दिल्ली मेट्रो के 20 में से 18 स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार खोले गए, जिन्हें नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के एहतियाती उपायों के मद्देनजर गुरुवार सुबह बंद कर दिया गया था।

दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा कि जिन स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार खोले गए हैं, वे राजीव चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग हैं।


कुल मिलाकर, दिल्ली मेट्रों के 20 स्टेशनों में पूरे दिन मेट्रो रेल की सेवाएं बाधित रहीं, हालांकि राजीव चौक, मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध थी।

नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ इंडिया गेट, जंतर मंतर, जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय सहित पूरी दिल्ली में जमकर प्रदर्शन हुए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)