दिल्ली चुनाव: AAP ने त्रिनगर सीट पर जितेंद्र सिंह का टिकट काटा, पत्नी को बनाया उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली चुनाव: AAP ने त्रिनगर सीट पर जितेंद्र सिंह का टिकट काटा, पत्नी को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने त्रिनगर सीट से अपने नेता और पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर उनकी पत्नी प्रीति तोमर को उम्मीदवार बनाया है। आप ने इससे पहले 14 जनवरी को जितेंद्र को त्रिनगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। पूर्व मंत्री ने आईएएनएस से कहा कि इस सीट से अब उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी।

उन्होंने कहा, “कोर्ट के आदेश के बाद मैंने पार्टी से मेरी पत्नी को चुनाव लड़ाने को कहा, जिसके लिए पार्टी सहमत हो गई।” प्रीति ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया।


भाजपा का दिल्ली प्रतिनिधिमंडल तोमर का नामांकन रद्द करने के लिए सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला।

दिल्ली हाईकोर्ट ने 17 जनवरी को 2015 में नामांकन पत्रों में शिक्षा संबंधी गलत जानकारी देने के लिए विधानसभा चुनाव में तोमर का चुनाव रद्द कर दिया।

पार्टी ने 14 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और तोमर को एक बार फिर उसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया था। आज नामांकन का आखिरी दिन है।



Delhi Elections 2020: आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)