डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को मजबूत हुआ। देसी मुद्रा पिछले सत्र के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 69.72 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 69.73 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रही थी। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन फिसलकर 69.83 पर बंद हुआ था।

 


कमोडिटी बाजार के जानकारों के अनुसार, आयातकों की ओर से बैंकों की डॉलर में लिवाली आने और बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रहने से पिछले सत्र में रुपया कमजोर हुआ।

उधर, अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कमी आने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में फिर तेजी आई है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स सपाट 98.035 के स्तर पर बना हुआ था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)