डॉ. कफील पर UP पुलिस ने लगाया NSA, आज होनी थी जेल से रिहाई

  • Follow Newsd Hindi On  
Allahabad HC orders immediate release of Dr Kafeel Khan

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में विवादित भाषण देने के आरोपी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निलंबित डॉक्टर कफील खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगा दिया है। वह फिलहाल मथुरा जेल में हैं। इस मुकदमे में 10 फरवरी के बाद डॉ. कफील की रिहाई की तैयारी चल रही थी। हालांकि, अब रिहाई मुश्किल हो गई है।

मथुरा जेल अधिक्षक शैलेंद्र मैत्री ने बताया, “जमानत के आदेश देर से पहुंचने के कारण गुरुवार को मथुरा जिला कारागार से रिहाई नहीं हो पाई थी। लेकिन उनकी रिहाई से पहले ही यूपी पुलिस ने उन पर रासुका लगा दिया। इसलिए उनकी रिहाई नहीं हो पाई।”


गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून, NRC और NPR के मुद्दे पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण को लेकर डॉ कफील खान पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 29 जनवरी की रात को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर कफील को अलीगढ़ में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था। जहां से पहले अलीगढ़ जिला जेल भेजा गया था तथा बाद में मथुरा के जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)