DU Cut-off 2019: दूसरी कटऑफ लिस्‍ट जारी, जानें पूरी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में दाखिले का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। डीयू ने अब दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी है। इस कटऑफ के लिए डॉक्‍यूमेंट्स का सत्‍यापन चार से छह जुलाई के बीच कराया जाएगा। वहीं अगर दूसरी कटऑफ के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो तीसरी कटऑफ लिस्‍ट 9 जुलाई को घोषित की जाएगी। इन स्‍टूडेंटस के डॉक्‍यूमेंट्स का वैरीफिकेशन 9 से 11 जुलाई, 2019 तक चलेगी।

आपको बता दें कि अगर किसी छात्र को कॉलेजों की लिस्‍ट से में बेहतर कॉलेज या कोर्स मिलता है तो उन्हें पहले वाले कॉलेज से अपना प्रवेश और कोर्स को कैंसिल करना होगा। वहीं इस तरह के गड़बड़ियों को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी ने 1000 रुपये का शुल्‍क भी रखा है। स्‍टूडेंट्स जितनी बार भी अपना कॉलेज बदलते हैं, उतनी बार उन्‍हें अपना कॉलेज बदलना होगा। बता दें कि डीयू में दाखिले की प्रकिया शुरू हो गई है। हाल ही में पहली कटऑफ लिस्‍ट जारी हुई थी। इसके बाद छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक दस्‍तावेजों का सत्‍यापन भी कराया गया। वहीं अब डीयू सेकेंड कटऑफ लिस्‍ट भी घोषित करने की तैयारी कर रहा है।


ये भी पढ़ें : DU Admission 2019: यह टूल बताएगा छात्र एडमिशन के योग्य है या नहीं, ये नए नियम भी होंगे लागू

 डॉक्‍यूमेंट्स जिनकी होगी जरूरत

  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें
  • तीन पासपोर्ट साइज की फोटो
  • एड्रेस प्रूफ
  • जन्म प्रमाण की तारीख

17 को होगी पोस्‍टग्रेजुएट की कटऑफ रिलीज

गैरतलब है कि पोस्‍टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कट-ऑफ 17 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके लिए शुल्क जमा करने और दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। पोस्‍टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी सूची 22 जुलाई को जारी की जाएगी और उसके बाद 27 जुलाई को तीसरी सूची जारी की जाएगी। अगर सीटें खाली रहती हैं, तो तीसरी और चौथी सूची भी अगस्त में जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें : DU Admission 2019: Sports और ECA कोटा के तहत कैसे मिलेगा एडमिशन? यहां देखें पूरी जानकारी


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)