‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ अवधारणा पर विचार करें : राष्ट्रपति

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को सभी सांसदों से सरकार की ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा पर विचार करने का आग्रह किया। राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा, “मैं सरकार द्वारा देश के विकास के लिए प्रस्तावित ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा पर सभी सांसदों से विचार करने का आग्रह करता हूं।”

राष्ट्रपति ने कहा कि चुनाव देश के अलग-अलग हिस्सों में हमेशा होते रहते हैं और इसने देश की प्रगति पर असर डाला है।


उन्होंने कहा, “लोगों ने राष्ट्र और राष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार को चुनकर अपना जनादेश दिया है। यह समय की मांग है कि ‘एक देश, एक राष्ट्र’ की अवधारणा को देश के तीव्र विकास के लिए लागू किया जाए और नागरिकों को फायदा पहुंचाया जाए।”

17वीं लोकसभा के गठन के बाद अपने पहले संबोधन में कोविंद ने कहा कि अगर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विचार लागू किया गया तो सभी राजनीतिक दल अपनी अधिकतम ऊर्जा का उपयोग विकास और कल्याण कार्यो के लिए कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के एक दिन बाद कोविंद की यह अपील आई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)