एनएबी ने मरयम नवाज को हिरासत में लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 8 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरयम नवाज को गुरुवार को पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने हिरासत में ले लिया। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा लाहौर की कोट लखपत जेल के बाहर मरियम नवाज को हिरासत में ले लिया गया। मरयम यहां अपने पिता से मिलने गई थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, मरयम को गुरुवार सुबह 11 बजे चौधरी शुगर मिल्स मामले में एनएबी द्वारा समन किया गया था, मगर वह ब्यूरो के सामने पेश नहीं हुई। इसके बाद भ्रष्टाचार रोधी टीम द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)