एनसी व कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

 जम्मू, 20 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा की लेकिन साथ ही कहा कि दोनों पार्टियों के बीच बारामूला और अनंतनाग सीट पर ‘दोस्ताना लड़ाई’ होगी।

  कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने यहां इसकी घोषणा की।


नेशनल कांफ्रेंस श्रीनगर संसदीय सीट से अब्दुल्ला को उम्मीदवार बनाएगी, वहीं कांग्रेस जम्मू एवं उधमपुर से चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, “कश्मीर घाटी के अनंतनाग और बारामूला में ‘दोस्ताना लड़ाई’ होगी।”

राज्य की छठी लोकसभा सीट लद्दाख पर चर्चा अभी जारी है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)