BJD से बगावत करने वाले बैजयंत पांडा बीजेपी में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
BJD से बगावत करने वाले बैजयंत पांडा आज हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व नेता बैजयंत ‘जे’ पांडा के सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों की मानें तो पांडा सोमवार को बीजेपी में शामिल होंगे। ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक से अलग हुए पांडा ने हाल में कहा था कि वह हर उस किसी के साथ भी हाथ मिलाने को तैयार है जो ‘‘ओडिशा के सामने आ रही गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हो।’’

पांडा ओडिशा के केन्द्रपाड़ा से लोकसभा सांसद हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि उन्होंने हाल में ही बीजेडी से इस्तीफा दिया है। क़रीब 10-12 सालों तक वो नवीन पटनायक के बेहद खास माने जाते रहे। वो राज्यसभा में भी बीजू जनता दल के सांसद रह चुके हैं। उनकी पत्नी जागी मंगत ओडिशा के सबसे पॉपुलर न्यूज़ चैनल ओटीवी की मालकिन हैं।


2014 के चुनाव में पांडा ने कांग्रेस के धरणीधर नायक को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। बीजेपी के विष्णु प्रसाद दास तीसरे स्थान पर रहे थे। 54 साल के बैजयंत जे पांडा ने पार्टी छोड़ने के वक्त कहा था कि वह बेहद दुखी मन से उस राजनीति को छोड़ने का फैसला कर रहे हैं जिसमें बीजेडी लगातार नीचे जा रही है।

बीजू जनता दल से बगावत करने वाले बी जे पांडा ने अमेरिका के मिशिगन टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा वह सामाजिक जीवन में भी बेहद सक्रिय हैं। सम-सामयिक मुद्दों पर देश की प्रतिष्टित पत्रिकाओं और अखबारों के संपादकीय में उनके लेख छपते रहे हैं। बी जे पांडा विमान उड़ाने का निजी लाइसेंस भी रखते हैं।

16वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही वह लोकसभा की सदस्यता से वह इस्तीफा दे चुके थे। इस दौरान संसद में उनकी उपस्थिति 233 दिन रही है। उन्होंने संसद में 458 सवाल पूछे। उन्होंने संसद में 17 डिबेट में हिस्सा लिया। सांसद निधि फंड की बात करें तो वह 25 करोड़ में से 12.31 करोड़ रुपये विकास के विभिन्न मद पर खर्च कर चुके हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)