शॉ स्पेशल हैं, उन्हें अपने खेल को समझने की जरूत : वसीफ जाफर

  • Follow Newsd Hindi On  
Prithvi Shaw

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और उत्तराखंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की काफी प्रशंसा की है और उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से की है। जाफर ने आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वह विशेष खिलाड़ी हैं।

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर ने आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि वह एक खास खिलाड़ी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अपने खेल को समझने की जरूरत है, कि कहां उन्हें बैकसीट लेनी है। मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा बहुत न्यूजीलैंड में समझ आ गया होगा, वहां वे दो बार शॉर्ट गेंद पर आउट हो गए थे। वह उनके जाल में फंस गए थे।


जाफर ने साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के एक और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें आने वाले समय में अपने आप को साबित करना होगा। जाफर ने कहा, उन्हें अभी तक कम मौके मिले हैं लेकिन उन्होंने अच्छा किया है। विदेशों में चीजें उनके लिए चुनौतीपर्ण होने वाली है। आस्ट्रेलिया दौरा अहम होने वाला है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)