राज्यसभा के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल करेंगे पूर्व PM मनमोहन सिंह

  • Follow Newsd Hindi On  
राज्यसभा के लिए एक बार फिर चुने गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान से निर्विरोध जीते

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान (Rajasthan) से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए सिंह को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) 13 अगस्त को जयपुर पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।

बता दें कि राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष रहे मदन लाल सैनी (Madanlal Saini) के निधन के कारण राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर चुनाव 26 अगस्त को होगा और उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत में होने से पार्टी को यह सीट जीतने की संभावना है।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) असम से राज्यसभा सदस्य थे और गत 14 जून को उनका कार्यकाल पूरा हुआ था। वह 1991 से 2019 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष रहे मदन लाल सैनी के निधन के कारण राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है।


मुकुल वासनिक कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे, जानें इनके बारे में


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)