फुटबाल में रंगभेद एक बड़ी समस्या : डारेन मूर

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन,  इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट ब्रूम के कोच डारेन मूर का कहना है कि रंगभेद जैसी बड़ी समस्या के खिलाफ फुटबाल जगत को एकजुट होना चाहिए क्योंकि यह काफी गम्भीर रूप ले चुका है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी रहीम स्टर्लिग के खिलाफ रंगभेद की टिप्पणी की घटना के बाद मूर ने यह बयान दिया है।

मूर का कहना है कि यह समस्या काफी बड़ी हो गई है। उल्लेखनीय है कि मूर प्रीमियर लीग के शीर्ष क्लबों के आठ अश्वेत कोचों में से एक हैं।


उन्होंने कहा, “यह समस्या बड़ी होती जा रही है। जहां इसने सुर्खियों में जगह बनाई हुई है, वहीं हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए।”

युनाइटेड और चेल्सी के बीच इसी महीने खेले गए प्रीमियर लीग मैच में स्टर्लिंग पर रंगभेद की टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद चेल्सी ने अपने चार प्रशंसकों पर प्रतिबंध लगाते हुए इस घटना की जांच में पूरा समर्थन देने का वादा किया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)