गोल्डन ग्लोब्स में दिखाई जाएगी संजय दत्त की मराठी फिल्म

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)| संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता के संजय एस दत्त प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी उनकी पहली मराठी फिल्म ‘बाबा’ को गोल्डन ग्लोब्स 2020 में दिखाया जाएगा। भारत में शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को विदेशी भाषा की श्रेणी में प्रतिस्पर्धा के लिए गोल्डेन ग्लोब्स पर दिखाए जाने के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया है।

मान्यता ने कहा, “हम सभी बेहद खुश और गर्वित हैं कि ‘बाबा’ गोल्डेन ग्लोब्स में दिखाई जाएगी। हमारा मकसद ‘बाबा’ के माध्यम से एक अर्थपूर्ण, लेकिन मनोरंजक फिल्म बनाने की थी।”


उन्होंने आगे कहा, “यह फिल्म आज रिलीज हुई है और हमें उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को अपना प्यार और समर्थन देंगे।”

प्रोडक्शन के तहत उनकी तीन और फिल्में हैं जिनमें से एक पंजाबी और दो हिंदी फिल्में हैं।

संजय एस. दत्त प्रोडक्शन्स का मकसद मुख्य धारा की बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ प्रांतीय फिल्मों को बनाने की है। अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए वे कई प्रतिष्ठित और मशहूर निर्देशकों संग भी काम करेंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)