वेनेजुएला : गुआइदो के दूत ने सैन्य हस्तक्षेप की संभावना को नकारा

  • Follow Newsd Hindi On  
वेनेजुएला : गुआइदो के दूत ने सैन्य हस्तक्षेप की संभावना को नकारा

कोलंबिया में वेनेजुएला के स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति के शीर्ष दूत ने गुरुवार को अपने देश में कोलंबिया के सैन्य हस्तक्षेप की संभावना को खारिज कर दिया।

हम्बटरे कैल्डेरोन बर्टी ने कोलंबिया की साप्ताहिक मैगजीन ‘सेमाना’ द्वारा आयोजित ‘व्हॉट विल हैपन इन वेनेजुएला’ नामक संगोष्ठी के दौरान कहा, “आखिरी चीज जो आपको आगे सुनाई पड़ सकती है वह है वेनेजुएला में एक कोलंबियाई सैन्य आक्रमण.. इसलिए आपको इन चीजों से बहुत ही विवेक के साथ निपटना होगा।”


‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, “हम पड़ोसी हैं और हम दूर नहीं जा सकते। हम जो कुछ भी करते हैं वह अत्यधिक विवेक के साथ किया जाना चाहिए।”

कैल्डेरोन ने कहा कि सावधानी के लिए उनके आह्वान ने कट्टरपंथी से हमलों को प्रेरित किया है जो उन्हें संभावित सैन्य कार्रवाई के विरोध में विचार व्यक्त करने पर ‘वृद्ध डायनासोर’ कहते हैं।

कैल्डेरोन ने कहा कि कोलंबिया में गुआइदो के दूत के रूप में उनके कर्तव्यों में वेनेजुएला के लोगों का सहयोग शामिल है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)