SBI IRCTC Rupay कार्ड से रेल टिकट बुकिंग पर 10% तक का वैल्यूबैक, जान‍िए फायदा

  • Follow Newsd Hindi On  

SBI IRCTC Rupay: ट्रेन से लगभग बहुत से लोग यात्रा करते हैं। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आईआरसीटीसी रूपे एसबीआई कार्ड (IRCTC Rupay SBI card) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। IRCTC Rupay SBI card से रेलवे टिकट बुकिंग्स पर आपको 10 फीसदी तक वैल्यूबैक मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड को एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के साथ मिलकर पिछले साल मार्केट में पेश किया था।

यह कार्ड एनएफसी (Near-Field-Communication) टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है। इस कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं लगता है। इस कार्ड की सालाना फी 500 रुपये है लेकिन 31 मार्च 2021 तक कार्ड अप्लाई करने पर कोई ज्वानिंग फी नहीं है।


कार्ड में ये हैं फीचर्स

इस कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर बुकिंग कराने पर एसी-1, एसी-2, एसी-3 और एसी-सीसी के लिए टिकट बुकिंग पर रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में 10 फीसदी तक वैल्यूबैक मिलता है।

  • इस कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट co.in के जरिए टिकट बुक करने पर 1 फीसदी का ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना होगा।
  • वेलकम ऑफर के रुप में 350 बोनस पॉइंट मिलेंगे।
  • ई-कॉमर्स साइटों पर जैसे कि BigBasket, OXXY, foodfortravel.in, Ajio पर छूट मिलेगी।
  • मुफ्त टिकट बुकिंग कराने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर रिवार्ड पॉइंट्स का यूज किया जा सकता है।
  • पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से 3 हजार रुपये की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है। यह फी 31 मार्च 2021 तक माफ है।
  • इस क्रेडिट कार्ड की रिन्यूअल फी 300 रुपये है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)