Gold & Silver price today, 21 January 2021: जानिए आज अपने शहर में सोने-चांदी का भाव

  • Follow Newsd Hindi On  

Gold price today 21 January 2021: ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी में आई तेजी का असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी देखा गया। जिसकी वजह से सर्राफा बाजार में कल सोना 198 रुपये बढ़कर 48,480 रुपये प्रति दस ग्राम पर बोल गया। इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 48,282 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था।

चांदी के भावों में तेजी का रुख बना रहा। कल चांदी के भाव 1,008 रुपये बढ़कर 65,340 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। इससे पिछले दिन यह 64,332 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।


उधर, ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भावों में तेजी रही। सोना जहां बढ़कर 1,843 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया, वहीं चांदी भी 25.28 डालर प्रति औंस हो गई।

जानिए- अपने शहर में सोने के रेट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन तेजी पर रहा। बुधवार को यह 347 रुपये की मजबूती के साथ 48,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के अनुसार वैश्विक बाजार में तेजी का असर स्थानीय बाजार में भी दिखा। मंगलवार को भाव 48,411 पर बंद हुआ था. चांदी भी लिवाली के समर्थन से 606 रुपये चढ़ कर 65,814 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम का था

चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही तेजी के साथ क्रमश: 1,854 डॉलर प्रति औंस और 25.28 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) विनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका की मनोनीत वित्त मंत्री जेनेट एलेन कोरोना वायरस महामारी से पैदा हालात से निपटने के लिए बड़ा वित्तीय पैकेज चाहती हैं। इसे देखते हुए वैश्विक बाजार में सोना मजबूत हुआ है।


कीमतों में गिरावट क्यों?

कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक खबर पिछले दिनों आई। इस खबर ने सोने की कीमतों पर अपना प्रभाव दिखाया जिससे पीली धातु की कीमत में गिरावट आ रही है। बाजार के जानकारों की मानें तो ग्लोबल इकनॉमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार पर विश्‍वास दिखा रहे हैं। जानकारों ने कहा है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि, ऐसा नहीं कि सोना में निवेश करने में कोई खराबी है। यह अभी भी निवेश का अच्छा विकल्प माना जा रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)