ग्रेटर नोएडा में बिरयानी बेचने पर दलित युवक को पीटा

  • Follow Newsd Hindi On  
ग्रेटर नोएडा में बिरयानी बेचने पर दलित युवक को पीटा

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में शनिवार शाम एक दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना ही था कि वह रेहड़ी पर बिरयानी बेच रहा था। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की शिकायत के बाद तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मारपीट की यह घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके की है। पीड़ित का नाम लोकेश (43) है। लोकेश रेहड़ी पर बिरयानी बेचने का काम करता है। शनिवार को लोकेश के पास तीन लोग आए और उससे उसका नाम और जाति पूछकर पीटने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट करने वाले लोग लोकेश को जातिसूचक गालियां भी देते हुए सुने जा सकते हैं।



वीडियो वायरल होते ही यह पुलिस के पास पहुंचा और अधिकारियों ने फौरन हरकत में आते हुए पीड़ित युवक को थाने बुलाकर मामले की जानकारी ली। ग्रेटर नोएडा के एसपी रणविजय सिंह ने इस बारे में कहा, “घटना रबूपुरा इलाके की है। हमने बीते शनिवार ये वीडियो देखा था और फिर मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित की शिनाख्त की गई और जानकारी के लिए उसे पुलिस स्टेशन बुलाया गया। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)