दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी और गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहर

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी और गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे ऊपर रखा गया है। इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम को दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है। पर्यावरण की स्वच्छता और संतुलन के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था ‘ग्रीनपीस’ और एयरविजुअल ने मिलकर ‘2018 वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ नाम से वायु प्रदूषण पर एक नयी रिपोर्ट जारी की है । इसके अनुसार 62 प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में वायु गुणवत्ता को पीएम 2.5 के संदर्भ में मापा गया है। इस रिपोर्ट में चीन के शहरों की हवा सुधरी है और वहां सुधार देखने को मिला है। एनजीओ का यह आकलन 2018 के पर्यावरण के मुताबिक है।

एनजीओ की यह रिपोर्ट दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों के ऑनलाइन इंटरएक्टिव डिस्प्ले के साथ 2018 में कई क्षेत्रों और उप-क्षेत्रों में वायु-गुणवत्ता और काम करने की जरूरत को लेकर आंकी गई है। एनजीओ की लिस्ट में तीन राजधानी शामिल हैं, जिसमें से सबसे ऊपर भारत की राजधानी दिल्ली, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है।


टॉप पांच प्रदूषित शहरों में शामिल भारत के चार राज्य

ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप पांच प्रदूषित शहरों की लिस्ट में चार राज्य भारत के हैं और एक राज्य पाकिस्तान का है। पहले नंबर पर गुरुग्राम, दूसरे पर गाजियाबाद और तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी शहर फैसलाबाद है। चौथे स्थान पर हरियाणा का फरीदाबाद और पांचवे पर राजस्थान का भिवाड़ी शहर है।

स्वास्थ्य के लिए वायु प्रदूषण एक गंभीर खतरा

रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण अगले साल तक करीब 70 लाख लोग समय से पहले मौत के मुंह में चले जाएंगे। इसके अलावा इसका अर्थव्यस्था पर भी बड़ा असर पड़ेगा। इस रिपोर्ट में शामिल 3000 शहरों के पीएम 2.5 डाटा को देखकर पता चलता है कि पूरी दुनिया के लोगों के स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण की वजह से ख़तरा मंडरा रहा है। भारत का गुरुग्राम और ग़ाज़ियाबाद दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर हैं। इसके अलावा फ़रीदाबाद, भिवाड़ी और नोएडा दुनिया के छह सबसे प्रदूषित शहरों में हैं। दिल्ली दुनिया का 11वां सबसे प्रदूषित शहर है, लेकिन अगर दुनियाभर के देशों की राजधानियों की बात करें, तो उसमें सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी दिल्ली है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)