दिवाली पर कर्मचारियों को फ्लैट और कार गिफ्ट करने वाले हीरा व्यापारी ने इस बार खड़े किए हाथ

  • Follow Newsd Hindi On  
दिवाली पर कर्मचारियों को फ्लैट और कार गिफ्ट करने वाले हीरा व्यापारी ने इस बार खड़े किए हाथ

देश में आर्थिक मंदी (Economy Crisis) का असर ऑटो, टेक्सटाइल और एफएमसीजी सेक्टर के बाद हीरा कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है। अर्थव्यवस्था में आई मंदी के इस असर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल गुजरात (Gujarat) के हीरा व्यापार से जुड़े कर्मचारियों (Diamond Worker) को दिवाली (Diwali) के बोनस पर भी आफत है। हर साल दिवाली पर उन्हें कार, ज्वेलरी और फ्लैट गिफ्ट करने वाले सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया (Savji Dholakia) ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।

सावजी ढोलकिया (Savji Dholakia) ने कहा है कि हीरा उद्योग में साल 2008 में आई भीषण मंदी से भी ज्यादा बुरे हालात इस साल हैं। ऐसे में हम दिवाली (Diwali) पर गिफ्ट (Gift) का खर्च कैसे उठा सकते हैं? उन्होंने कहा कि हम हीरा कर्मचारियों की नौकरियों को लेकर चिंतित हैं। पिछले 7 महीनों में 40,000 से ज्यादा लोगों की नौकरियां चली गई हैं। इतना ही नहीं, जो कर्मचारी काम कर रहे हैं उनके वेतन में भी 40 प्रतिशत तक की कटौती हुई है।


कर्मचारियों को कार और फ्लैट गिफ्ट करते रहे हैं ढोलकिया

बता दें कि सूरत के डायमंड किंग कहे जाने वाले सावजी भाई ढोलकिया की हरे कृष्णा डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी में करीब 8 हजार कमर्चारी काम करते हैं। उनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 6 हजार करोड़ रुपये है। साल 2011 में अपने 1200 कर्मचारियों को कार, फ्लैट और ज्वैलरी गिफ्ट कर ढोलकिया पहली बार चर्चा में आए थे। तब से ही वे हर साल अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस देते हैं।

उल्लेखनीय है कि आर्थिक मंदी की मार झेल रहे कंपनियों को अपना काम कम करना पड़ रहा है। इस साल पहली बार ऐसा हुआ कि डायमंड की दिग्गज कंपनी डी बियर्स को अपना उत्पादन घटाना पड़ा है।


मारुति ने कारों की कीमतों में की कटौती, इन गाड़ियों पर मिल रही छूट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)