गुजरात: यूपी-बिहार की श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रद्द होने से भड़के मजदूर, राजकोट में गाड़ियों में की तोड़फोड़

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: यूपी-बिहार की श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रद्द होने से भड़के मजदूर, राजकोट में गाड़ियों में की तोड़फोड़

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लागू लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) की हालत काफी खराब है। घर जाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाने के कारण प्रवासी मजदूर हंगामे पर उतर आए हैं। गुजरात में राजकोट के शपार औद्योगिक क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों ने रविवार को गाड़ियों में तोड़फोड़ की। ये मजदूर यूपी और बिहार जाने वाली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रद्द किए जाने से नाराज थे।

बताया जा रहा है कि राज्य सरकारों के बीच समन्वय नहीं हो पाने के चलते श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जिसके शापर इंडस्ट्रियल एरिया में प्रवासी मजदूरों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान उन्होंने सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया और कई वाहन रुकवा दिए। फिर पत्थरों से उनके शीशे तोड़ दिए। राजकोट (ग्रामीण) के एसपी बलराम मीणा ने कहा है कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



पिछले दिनों सूरत में किया था हंगामा

गौरतलब है कि घर जाने की मांग को लेकर गुजरात में प्रवासी मजदूरों के हंगामे की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। इससे पहले 4 मई को सूरत में ऐसा हुआ था। वरेली इलाके में प्रवासी मजदूर घर जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे।

डायमंड बोर्स में भी हुआ था हंगामा

इससे पहले गुजरात के खाजोड़ में तैयार की जा रही एशिया की सबसे बड़ी डायमंड बोर्स में 28 अप्रैल को मजदूरों ने हंगामा किया था। लॉकडाउन के बावजूद काम लिए जाने से मजदूरों में गुस्सा था। उन्होंने बोर्स के ऑफिस पर पथराव कर दिया। उनका कहना था कि खाना नहीं मिल रहा, इसलिए घर जाना चाहते हैं। डायमंड बोर्स में करीब 4 हजार मजदूर काम करते हैं।


गुजरात से मध्य प्रदेश: गर्भवती 6 दिन में 196 किलोमीटर पैदल चली

गुजरात से 1908 मजदूर लेकर बांदा पहुंची ट्रेन, सवार बुजुर्ग महिला की मौत

बुंदेलखंड : गुजरात से छत्तीसगढ़ जा रहा ट्रक पलटा, 20 प्रवासी मजदूर घायल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)