गुरी के सुरों से सजी GITM वार्षिक उत्सव और विदाई समारोह की शाम

  • Follow Newsd Hindi On  

10 मई,शुक्रवार को फरुखनगर स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह ‘आशीर्वाद 2019-स्टार नाइट’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पंजाबी गायक गुरी ने शिरकत की। गुरी अपने गानों के लिए युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं।

आजा आजा लावा नी मैं गेड़ियां.., यार बेली.., निरा इश्क.., दूरियां.. जैसे गानों से गुरी ने दर्शकों के बीच समां बांध दिया। गुरी की प्रस्तुति के लिए संस्थान द्वारा विशेष इंतजाम किया गया था। आपको बता दे कि ये समारोह शाम छह बजे से शुरू हुआ और इसकी अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन रविंद्र टोकस ने की। उन्होंने GITM के पासिंग आउट छात्रों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें साधुवाद भी दिया।


गुरी के सुरों से सजी GITM वार्षिक उत्सव और विदाई समारोह की शाम

इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओ.पी. बरगोती थे जिन्होंने विदाई समारोह के दौरान इंस्टीट्यूट से पासिंग आउट स्टूडेंस से बदलते परिवेश की चुनौतियों का सामना करते हुए राष्ट्र और समाजहीत में काम करने का आह्वाहन किया।

समस्त कार्यक्रम के दौरान इसकी संयोजक अरूणा यादव, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ऐ. के मिश्रा, डॉ तरूण, डॉ. अंशुल अरोड़ा, प्रोफेसर सोनू, प्रोफेसर ऑरको, डॉ वैशाली आदि मौजूद थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)