हांगकांग का कैथे पैसेफिक करेगा 8,500 पदों की छंटनी

  • Follow Newsd Hindi On  

हांगकांग, 21 अक्टूबर (आईएएनएस) हांगकांग का फ्लैग कैरियर कैथे पैसिफिक ने बुधवार को घोषणा की है कि वह कंपनी में 8,500 पदों को खत्म करने जा रहा है। कंपनी के इस फैसले से 5,900 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। कंपनी कोविड -19 महामारी का सामना करने के प्रयास में अपने क्षेत्रीय एयरलाइंस में से एक को तत्काल प्रभाव से बंद करने जा रही है।

साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के इतिहास में यह सबसे बड़ी नौकरियों में छंटनी है।


कंपनी ने अपनी घोषणा में कहा कि शहर में रहने वाले 5,300 कर्मचारी और 600 विदेशी कर्मचारी आने वाले सप्ताहों में बेरोजगार हो जाएंगे, जबकि 2,600 खाली पदों को भी समाप्त कर दिया जाएगा।

इस बीच कंपनी की क्षेत्रीय शाखा कैथे ड्रैगन आज से ही अपने परिचालन को रोक देगी और अपने अधिकांश मार्गों को कैथे पैसिफिक और बजट सिस्टर यूनिट एचके एक्सप्रेस द्वारा संचालित करने के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए कहेगी।

कंपनी ने कहा कि कैथे पैसिफिक समूह के 35,000 प्रमुखों में से 24 प्रतिशत भूमिकाएं समाप्त हो जाएंगी।


इस साल की शुरुआत में महामारी ने शहर को प्रभावित किया था, जिससे एयरलाइन के दैनिक यात्री मात्रा में 99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में इसके अधिकांश विमान सेवा में बहाल नहीं हैं।

आंतरिक ज्ञापन में कैथे के सीईओ ऑगस्टस तांग ने अपने 35,000 कर्मचारियों से कहा, “हमने इस बिंदु तक नौकरी में छंटनी से बचने के लिए हर संभव कार्रवाई की है.. दुर्भाग्य से, हम आगे के उपायों के बिना सरवाइव नहीं कर पाएंगे।”

उन्होंने कहा, “यह एक दिल दहला देने वाला निर्णय है, जिसके लिए मुझे वास्तव में खेद है।”

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)